How Can I Check Ujjwala Gas Subsidy : आज हम आप को लाभदायक जानकारी देने वाले है इस ब्लॉग में हम आप को उज्ज्वला योजना के बारे में सारी जानकारी हम आप को देने वाले है इसलिए हमारे आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पढ़े
योजना का नाम | उज्ज्वला योजना |
आर्टिकल का नाम | How Can I Check Ujjwala Gas Subsidy |
लाभार्थी | गरीब वर्ग के लोग |
पोर्टल | www.mylpg.in |
यह भी पढ़े | गैस कनेक्शन ई – केवायसी |
दोस्तों आप को उज्ज्वला योजना के बारे में तो पता ही होगा इस योजना के तहत महिलाओ को लाभ दिया जाता है इस योजना के तहत महिलाओ को फ्री में गैस कनेक्शन का लाभ दिया जाता है
उज्ज्वला योजना 2024
प्रधानमन्त्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत महिलाओ को गैस कनेक्शन दिया जाता है इस योजना में महिलाओ को गैस चूल्हा और गैस सिलेण्डर दिया जाता है इस योजना को शुरु करने का उद्देश्य महिलाओ को आर्थिक रूप से सहायता करना है कई ग्रामीण श्रेत्र में महिलाए गैस कनेक्शन का लाभ नही ले पाती है आज भी महिलाए लकड़ी के चूल्हे पर अपना भोजन बनती है महगाई की वजह से गरीब व् ग्रामीण श्रत्र की महिला गैस कनेक्शन नही ले पाती थी इसलिए सरकार की तरफ से यह योजना चलाई गयी है
उज्जला योजना सब्सिडी
उज्जला योजना के तहत फ्री में गैस कनेक्शन तो मिलता ही है साथ ही गैस सिलेण्डर को भराने के लिए हर महीने सब्सिडी प्रदान की जाती है सब्सिडी प्रदान करने का उदेश्य महिलाओ के आर्थिक रूप से सहायता करना है कई महिलाओ को गैस सिलेण्डर भराने में आर्थिक रूप से काफी दिक्कत होती है इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार ने महिलाओ के बैंकअकाउंट में हर माह गैस सिलेंडर को भराने में जितना पैसा लगता है उतने का आधी धन राशी सरकार अपने तरफ से देती है
How Can I Check Ujjwala Gas Subsidy
- सबसे पहले आप के पास सब्सिडी ट्रांसफर का MSG आप के मोबाईल फोन में आता है msg में आप अकाउंट का लास्ट नंबर बताया जाता है और तारीख बताई जाती है की इस दिन आप का पैसा आप के अकाउंट में आगया है
- यदि आप के फोन में सब्सिडी msg नही आता तो आप को अपने गैस कनेक्शन में मोबाईल no को लिंक करवाना पढ़ेगा
- आप को अपना मोबाईल no लिंक करने के लिए MY LPG in पोर्टल पर आना है अगर आप दूसरी एजंसी से लाभ लेते है तो आप दुसरे चयन कर सकते है
- आप LPG पर क्लिक करने पर आप एलपीजी के पेज पर आ जायेगे वहा पर आप को kyc का ऑप्शन दिखाई देगा वहा पर क्लिक करना है
- kyc के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आप को ऑप्शन दिखाई देगा उपडेट your mobile no का ऑप्शन दिखाई देगा वह पर रजिस्टर no पुराना no डालना है अगर नही है तो यह ऑप्शन दिखाई देगा
- पुराना no ,स्टेट ,डिस्ट्री ,कंज्यूमर no आदि ऑप्शन आप को दिखाई देगे ये सब फिल्ड करके आप सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करना है
- और यहा पर आप का मोबाईल no रजिस्टर हो जायेगा
Conclution : आप को हमने इस ब्लॉग में उज्ज्वला योजना के बारे में जानकारी प्रदान की है आप को हमने सब्सिडी कैसे चेक कर सकते है और मोबाईल नंबर कैसे क्लिक कर सकते है आदी जानकारी हमने आप को दी है