Atal Pension Yojana Eligibility in hindi : आज हम आप को एक ऐसी योजना के बारे में बताना चाहेगे जो आप के और आप के परिवार के लिए लाभदायक साबित होने वाली है इस योजना का नाम अटल पेंशन योजना है आप को हम इस योजना के बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करवाएग इसलिए हमारे आर्टिकल को पूरा पढ़े
योजना का नाम | अटल पेंशन योजना |
आर्टिकल का नाम | Atal Pension Yojana Eligibility in hindi |
पोर्टल | Click Here |
लाभार्थी | गरीब वर्ग के लोग |
यह भी पढ़े | फ्री शोचालाय योजना लाभ कैसे ले |
आप को हम बताना चाहेगे की अटल पेंशन योजना भारत सरकार की योजना है इस योजना में भारत के सीनियर सिटीजन्स को लाभ दिया जायेगा इस योजना के तहत आप को सरकार की तरफ से पेंशन का लाभ दिया जाता है
Atal Pension Yojana 2024 ?
Atal Pension Yojana Eligibility in hindi : APY यानी अटल पेंशन योजना एक ऐसी योजना है जिसमे आप को अपनी धन राशी निवेश करनी होती है और आप को 60 साल की आयु के बाद आप की पेंशन शुरू हो जाएगी और आप को इस योजना का लाभ मिलना शुरू हो जायेगा यह योजना एक बहुत अच्छी और लाभदायक योजना है इस योजना में अभी तक बहुत से लाभ भाग ले चुके है इस योजना के तहत आप को apy अकाउंट ओपन करना होता है इस योजना के तहत उन लोगो को लाभ मिलेगा जो गेर सरकारी सस्थान में काम करते है और जो अपना कारोबार चलते है ऐसे लोगो के लिए APY योजना बहुत लाभदायक है
Atal Pension Yojana अकाउंट
Atal Pension Yojana Eligibility in hindi : आप को हम बताना चाहेगे की APY अकाउंट क्या है अटल पेंशन योजना में अकाउंट ओपन करना आवश्यक है इस अकाउंट के जरिये आप को इस योजना में निवेश कर सकते है और एक निश्चित आयु के बाद आप को पेंशन मिलना शुरू हो जाएगी
- इस योजना में भाग लेने पर APY अकाउंट से आप को 1 हजार से 5 हजार तक पेंशन मिलती है
- पेंशन की राशी आप पर निर्भर करती है की आप कितने तक का पेंशन प्लान चुनते है
- इस अकाउंट में आप जितने जल्दी पैसे निवेश करना शुरू करेगे उतने ही कम पैसे आप को अकाउंट में जमा करने होते है
- यदि आप की Age 18 year है तो आप को इस अकाउंट में हर महीने 42/-रूपए तक की धन राशी जमा करते है तो आप को पेंशन 1हजार रूपए मिलेगे इसी प्रकार आप की आयु और आप के पेंशन प्लान के हिसाब से धन राशी जमा करनी होती है
- यदि लाभार्थी की म्रत्यु 60 वर्ष से पहले हो जाती है तो लाभार्थी के नॉमिनी को अकाउंट की राशी दी याएगी और उन्हें ही पेंशन का लाभ मिलेगा
- यदि लाभार्थी की म्रत्यु 60 वर्ष के पहले भी हो जाती है तो ऐसी स्तिथि में नॉमिनी को पेंशन मिलना सुरु हो जाएगी और उन्हें धन राशी का लाभ मिलेगा
- आप इस अकाउंट को नजदीकी किसी भी बैंक में ओपन कर सकते है इस अकाउंट को ओपन करने की सुविधा आप को हर बैंक में मिल जाएगी
Atal Pension Yojana Eligibility in hindi
- इस योजना में भाग लेने के लिए आप की आयु 18 वर्ष से 40 वर्ष तक की होनी चाहिए आप 18 -40 साल के बिच में योजना में भाग ले सकते है और 60 साल की आयु में आप को पेंशन मिलेगी
- इस योजना में सभी लोग भाग ले सकते है जैसे मजदूरी करने वाला ,रोजगार से अपना जीवन व्यापन करने वाला ,दुकानदार कोई भी व्यक्ति इस योजना में भाग ले सकते है
- इस योजना में कोई भी सरकारी कर्मचारी भाग नही ले सकता है जिन्हेंसरकारी पेंशन मिलती है वो सभी इस योजना में भाग नही ले सकते
- यदि आप ने कोई दूसरा पेंशन प्लान लिया है तो भी आप इसमें भाग नही ले सकते है और इस योजना में महिला और पुरुष दोनों ही भाग ले सकते है
FAQ :
Q : 1.अटल पेंशन योजना की पात्रता क्या है?
आवेदक कि आयु 18 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होना चाहिये