What is the Last Date for MP Board Supplementary Exam Form 2024 : आज हम आप को एक ऐसी जानकारी देने वाले है जो खास कर हायरसेकण्डरी और हाईस्कुल के विद्यार्थियों के लिए लाभदायक होने वाली है जिन विद्यार्थीयो को 10वी एंव 12वी में पूरक आई है वह विद्यार्थी1 मई 2024 से पूरक परीक्षा का फॉर्म भर सकते है यदि आप को भी इस जानकारी को जानना है तो हमारे आर्टिकल को पूरा पड़े
आर्टिकल का नाम | What is the Last Date for MP Board Supplementary Exam Form 2024 |
पूरक परीक्षा आवेदन प्रारंभ | 1 मई 2024 |
पोर्टल | mpbse.mponline.gov.in |
लाभार्थी | विद्यार्थी |
यह भी पढ़े | एमपी बोर्ड Rechecking फॉर्म उत्तर पुस्तिका घर मंगाये l |
दोस्तों जैसा की आप को पता है इस साल 2024 में 10वी ,12वी के बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट आ गया है और इस साल बेस्ट 5 के अंतर्गत छत्रो का परीक्षा परिणाम घोषित हो गया है और जो भी विद्यार्थी के एक विषय में असफल हुए है उनके लिए राज्य शिक्षा मण्डल भोपाल की तरफ से एक परीक्षा आयोजित की जाती है जिसे पूरक परीक्षा कहते है
What is the Last Date for MP Board Supplementary Exam Form 2024
What is the Last Date for MP Board Supplementary Exam Form 2024 : आप को हम बता दे की आप आवेदन फॉर्म 1 मई 2024 से भरना शुरू हुए है और यह आवेदन फॉर्म आप MP ऑनलाइन कियोस्को सेंटर से फिल्ड कर सकते है वह पर आप को पूरी जानकारी देनी होती है आप के परीक्षा परिणाम के अनुसार और असफल विषय की जानकारी देकर और अपना roll no भी आप को सही स्टिक बताना होगा और आप को नगद फ़ीस का भी भुक्तान करना होगा और आप आवेदन आप के विद्यालय से भी भर सकते हैऔर आप को पोर्टल चार्ज 25/-रूपए देना होता है
पूरक परीक्षा कब से आयोजित होने वाली है
What is the Last Date for MP Board Supplementary Exam Form 2024 : आप को हम बता दे की हायर सेकण्डरी यानि 12 th विद्यार्थी की पूरक परीक्षा सोमवार 1 मई 2024 से आयोजित होगी यदि आप हाई स्कुल यानि 10वी के विद्यार्थी है आप की पूरक परीक्षा 10 जून 2024 से 20 जून 2024 परीक्षा का समय प्रात 8.00 से 11.00 तक रहेगा और आप का विषय सम्बन्धित टाइम टेबल केंद्र शिक्षा परिसर के द्वारा आप तक जाकारी पहुच जाएगी परीक्षा के पहले तक
पात्रता
- हम आप को बताना चाहेगे की अगर आप कक्षा 10वी में है तो अगर आप दो विषयों में फ़ैल हुए हो तो आप पूरक परीक्षा दे सकते है
- यदि आप हयर सेकण्डरी से है यानि आप कक्षा 12वी में है तो आप एक विषय की पूरक परीक्षा दे सकते है
- आप को हम बता दे की हयर सेकण्डरी,हाई स्कुल के विद्यार्थी को लिखित परीक्षा और प्रायोगिक भाग में छात्र फ़ैल हुए है उस भाग में भी छात्र को परीक्षा में भाग लेना होगा
- यदि विद्यार्थी प्रेक्टिकल परीक्षा में फ़ैल हुए है और लिखित परीक्षा में पास हुए है तो भी उसे प्रेक्टिकल परीक्षा देनी होती है
- यदि विद्यार्थी लिखित परीक्षा में फ़ैल हुए है और प्रेक्टिकल परीक्षा में पास हुए है तो भी उसे लिखित में पूरक परीक्षा देनी होती है
Conclution : आप को हमने बताया की आप पूरक परीक्षा के फॉर्म कब भर सकते है किस प्रकार आवेदन कर सकते है और पूरक परीक्षा कब आयोजित होगी और परीक्षा के लिए पात्रता क्या होने वाली है सारी जानकारी हमने आप को दी है
FAQ :
Q : 1.एमपी बोर्ड पूरक परीक्षा फॉर्म कब प्रारंभ होंगे ?
एमपी बोर्ड पूरक परीक्षा फॉर्म 1 मई 2024 से प्रारंभ होंगे