सुकन्या सम्रद्धि योजना लाभ किस प्रकार मिलेंगा l Can We Deposit 2 lakh in Sukanya Samriddhi Yojana

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Can We Deposit 2 lakh in Sukanya Samriddhi Yojana : नमस्कार साथियों आज हम आप को एक सरकारी योजना के बारे में बताने वाले है यह सरकारी योजना आप के लिये बहुत लाभदायक साबित हो सकती है यदि आप को इस योजना का नाम और इस योजना के बारे में जनकारी चाहिये तो हमारे आर्टिकल को अंत तक पढ़े

योजना का नाम सुकन्या सम्रद्धि योजना 2024
आर्टिकल का नाम Can We Deposit 2 lakh in Sukanya Samriddhi Yojana
लाभार्थी का नाम कन्याए
पोर्टल /www.nsiindia.gov.in/
यह भी पढ़े  How Can I Check My DBT Aadhaar Link Status

हम आप को सबसे पहले योजना का नाम बताना चाहेगे तो इस योजना का नाम सुकन्या सम्रद्धि योजना 2024 है इस योजना में लाभ कन्याओ को मिलता है सुकन्या सम्रद्धि योजना को प्रारम्भ करने का उद्देश्य समाज में बेटियों के प्रति सकारात्मक सोच लेन और बालिकाओ को समाज में सम्मान अधिकार दिलाने के लिए ही इस योजना का मकसद है

Can We Deposit 2 lakh in Sukanya Samriddhi Yojana : दोस्तों सुकन्या सम्रद्धि योजना मे कन्याओ के हित के लिए शुरू ही गयी है अगर आप इस योजना में लाभ लेना चाहते है तो तो आप को सबसे पहले इस योजना के तहत आप को सुकन्या सम्रद्धि खाता खोलना पढ़ता है और आप को इस बैंक अकाउंट में अपनी योग्यता के हिसाब से निवेश करना होता है और जब बेटी बढ़ी हो जाती है तो आप को इस अकाउंट से धन लाभ मिल जाता है इस योजना के तहत आप बेटी के शादी और पढ़ी का खर्चा आप इस अकाउंट से प्राप्त कर सकते है

  • सुकन्या सम्रद्धि अकाउंट में आप को धन राशी निवेश करनी होती है इस अकाउंट में आप अपनी योग्यता के हिसाब से प्रति माह या एक दो महीने के अन्तराल में या कभी भी कर सकते है
  • इस अकाउंट में आप को कम से कम 250/- रुपए तक पैसे जमा करने होते है और आप एक साल में ज्यादा से ज्यादा 150000/- रुपए तक जमा कर सकते है
  • इस अकाउंट को आप अपने पास के किसी भी बैंक में खोल सकते है और इस अकाउंट का लाभ ले सकते है
  • इस अकाउंट में आप को 15 साल तक निवेश करना होता है आप को हर साल कम से कम 250 रुपए जमा करने होते है अगर आप ऐसा नही करते हो तो आप का अकाउंट बंद हो जाता है और चालू करने के लिए आप को 50 रुपए की पेनल्टी भी लगती है हर साल आप को पेनल्टी लगती है
  • आप सुकन्या सम्रद्धि खाते में बहुत अच्छा खासा ब्याज दर मिल जाता है इस योजना में आप को ब्याज 8.2 % मिलता है
  • यदि आप ने एक लाख रुपए जमा करवाते है तो उसपे ब्याज 8.2 % ब्याज लगता है आप को ब्याज मिलेगा 8200 रुपए तो अगले साल आप का पैसा 108200 /- रुपए हो जाता है ऐसे ही आप जितने पैसे जमा करते हो उनपे आप को हर साल ब्याज मिलता रहेगा और आप का पैसा बढ़ता रहता है
  • आप को अकाउंट में पैसे महीने की 1 तारीख से 5 तारिख तक जमा करना होता है अगर आप ऐसा नही करते है और यदि आप ने 5 तारीख के बाद में पैसे जमा करे तो आप को उस महीने का ब्याज नही मिलेगा
  • इस योजना के तहत आप को जितना भी ब्याज मिलता है उनसभी का आप को कोई टेक्स नही लगता है
  • इस योजना के तहत आप जब पैसे निकालते है तो आप को कोई पेनल्टी नही लगती है

पात्रता

  • इस योजना के तहत बालिकाओ को लाभ दिया जाता है इस योजना में आवेदन के लिए बेटी की आयु 10 वर्ष से कम होनी चाहेए
  • जब आप की बालिका की आयु 21 वर्ष की हो जाती है तब आप इस अकाउंट को बंद करके इसका लाभ आप को मिल जाता है
  • बालिका की पढाई के लिए आप इस अकाउंट पैसे बिच में भी निकाल सकते है जब बालिका 18 वर्ष की हो जाती है तो आप इस एकाउंट से 50% तक पैसे निकाल सकते है
  • इस योजना में परिवार के दो सदस्यों को लाभ मिलता है यदि आप के घर में दो जुड़वाँ बालिका है तो ऐसी स्थित में परिवार के जुड़वाँ बच्चियों के साथ अगर कोई दुसरे बेटी है तो उस परिवार की तिन बेटियों को लाभ मिलेगा
  • इस योजना में अकाउंट बेटी के माता पिता द्वारा खोला जाता है
  • यदि बेटी की आयु 18 वर्ष से कम है और उसकी शादी हो जाती है तो योजना का लाभ नही दिया जाता है

आप को हमने बताया की आप किस तरह से इस योजना में लाभ ले सकते है और ईस योजना में भाग लेने की क्या पात्रता है सारी जानकारी हमने आप को बताई है

FAQ :

Q : 1. सुकन्या समृद्धि योजना के लिए कितने साल का भुगतान करना होगा?

Ans : सुकन्या समृद्धि योजना में आपको 18 वर्ष से 21 वर्ष तक राशी करना होंगा उसके बाद आपको राशी निकाल सकते हो

Author

  • Deven Jadhav

    मै Deven Jadhav मुझे योजना से संबधित अर्टिकl लिखने में काफी रूचि है मुझे योजना संबधित अर्टिकl लिखने का 2 साल का अनुभव है

    View all posts

Leave a Comment