Who are Eligible for RTE Second Round Students : RTE प्रवेश से जुडी आपको जानकारी देने वाले है अगर आपको नही पता तो आपको बता दे RTE का दूसरा चरण प्रारम्भ होने वाला है 2 अप्रैल 2024 से प्रवेश फॉर्म प्रारम्भ होने वाले है पर आपको एक बात साफ़ साफ़ बता दे की इस बार इन लोगो ने पहले चरण में आवेदन किया यही लोगो दुसरे चरण में आवेदन कर पायेंगे आपके पहले चरण के फॉर्म की जानकारी से आपका दुसरे चरण का फॉर्म खुलेंगा और आप यहा स्कूल अपडेट कर पायेंग आप जिस स्कूल में प्रवेश लेना चाहते हो आपको वह स्कूल सेलेक्ट करना है
अर्टिकल का नाम | Who are Eligible for RTE Second Round Students |
योजना का नाम | RTE |
RTE दुसरा चरण प्रारंभ | 2 अप्रैल 2024 |
RTE दुसरा चरण अंतिम तिथि | 4 अप्रैल 2024 |
सुचना देखें | Click Here |
आवेदन लिंक | Click Here |
अधिकृत पोर्टल | /rteportal.mp.gov.in/ |
यह भी पड़ें | RTE Result देखें जिन बच्चो का नाम नही है वह क्या करे l |
Who are Eligible for RTE Second Round Students : 2 अप्रैल से 2024 से दुसरे चरण का फॉर्म प्रारम्भ हो जायेंगा अगर आपको आवेदन भरना है तो इसकी अंतिम तिथि 4 अप्रैल 2024 है RTE में फॉर्म भरने के लिए 3 दिनों का समय दिया जायेंगा अगर आप फॉर्म भरना चाहते हो इस समय अवधि में भर सकते हो 8 अप्रैल 2024 को आपको लोटरी आवंटन देखने मिल जायेंगा
Who are Eligible for RTE Second Round Students
- RTE में प्रवेश लेने के लिए आपको कुछ पात्रता होनी चाहिए
- RTE में प्रवेश वंचित समूह के बच्चो को दिया जाता है
- RTE में कमजोर वर्ग के बच्चो को प्रवेश दिया जाता है
- आपको बता दे की वंचित समूह के बच्चो को प्रवेश दिया जाता है वंचित समूह में अनुसूचित जाति आती है अगर बच्चे के माता पिता किसी के भी पास जाति प्रमाण पत्र है तो आपको RTE में प्रवेश मिल जायेंगा
- वंचित समूह में अनुसूचित जन जाति (ST) भी आती है अगर आप अनुसूचित जन जाति वर्ग से आते हो तो आपके भी बच्चे को RTE में प्रवेश मिल जायेंगा आप आसानी से फॉर्म भर सकते हो आपको किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं होंगी आपके पास जाति प्रमाण पत्र होना चाहिए
- अगर आप पिछड़ा वर्ग से आते हो तो आपको प्रवेश मिल जायेंगा अगर आपके पास राशन कार्ड है तो आपके बच्चे को RTE में प्रवेश मिल जायेंगा
- अगर आप वन भूमि के पत्ताधारीपरिवार से आते हो तो भी आपके बच्चे को RTE के तहत प्रवेश मिल जायेंगा
- अगर आप विमुक्त जाति से आते हो ( बंजारा , हाबुडा , भाटु , चद्रवेदिया , बैरागी , कंजन , सांसी , बंछादा , मोघिया , कालबेलिया , भानमत , बगरी , नट , पारधी , , बेदिया , कुचबंदिया , बिजोरिया , कबूतरी , सन्धिया , पासी एंव सनोरिया ) तो भी आपको RTE के तहत प्रवेश मिल जायेंगा
- RTE के तहत निशक्त बच्चो भी RTE प्रवेश के तहत पात्र है जिसके लिए उनके पास मेडिकल बोर्ड से जारी प्रमाण पत्र फिर वह भी RTE के तहत फॉर्म भर सकते हो
- HIV ग्रस्त बच्चे भी RTE के तहत प्रवेश ले सकता है HIV ग्रस्त बच्चे भी RTE प्रवेश के लिए पात्रता रखते है वह भी वंचित समूह के तहत प्रवेश ले सकते है
- कमजोर वर्ग के अंतर्गत आने वाले परिवार के पास राशन कार्ड BPL कार्ड होना चाहिए या अन्त्योदय कार्ड होना चाहिए तो आप RTE के तहत पात्रता रखते है फॉर्म भरते समय आपको राशन कार्ड को अपलोड करना होंता है और सत्यापन के समय राशन कार्ड की फोटो कॉपी देनी है
- अनाथ बच्चे भी RTE के तहत प्रवेश ले सकते है ऐसे बच्चे को किसी कर्णवश अनाथ हो गये है ऐसे बच्चे भी RTE के तहत प्रवेश मिलता है
Conclution : इस अर्टिकल में हमने RTE से सम्बंधित जानकारी बताई है RTE का दूसरा चरण प्रारम्भ हो गया RTE के अधिकृत पोर्टल से आप आवेदन कर सकते हो 2 अप्रैल से 4 अप्रैल तक फॉर्म भरे जायेंगे साथ ही साथ हमने आपको RTE में प्रवेश लेने के लिए पात्रता बताई है
FAQ :
Q : 1. Who is eligible for RTE MP admission?
RTE में प्रवेश सिर्फ वंचित समूह , कमजोर वर्ग के लोग , अनाथ बच्चे , HIV ग्रस्त बच्चे यह सभी RTE प्रवेश के लिए पात्रता रखते है