17th installment Of PM Kisan Date : आज हम आप को एक ऐसी योजना के बारे में जानकारी देने वाले है जो आप के लिए लाभदायक हो सकती है यदि आप भी पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी है तो आप के लिए हमारी जानकारी आप के लिए काम की हो सकती है यदि आप को भी हमारी इस जानकारी को जानने में रूचि है तो हमारी इस जानकारी को अंत तक पढ़े
योजना का नाम | पीएम सम्मान निधि योजना |
आर्टिकल का नाम | 17th installment Of PM Kisan Date |
लाभार्थी | किसान |
पोर्टल | /pmkisan.gov.in/ |
यह भी पढे | अपने बच्चे को फ्री में प्राइवेट स्कूल में पढाये |
17th installment Of PM Kisan Date : दोस्तों आज हम आप को पीएम किसान सम्मान योजना के बारे में बहुत लाभदयक जानकारिया देने वाले है सभी किसान भाइयो और बहनों के लिए यह इन्फॉर्मेशन काम की हो सकती है यदि उन्होंने पेयेम किसान सम्मान योजना में भाग लिया है या वे किसान सम्मान निधि योजना में आवेदन करने की सोच रहे है उन सभी के लिए यह योजना की जानकारी काम की है
पीएम सम्मान निधि योजना New Update
- दोस्तों सबसे पहले हम बात करेगे पीएम सम्मान निधि योजना के वेबसईट के बारे में बताना चाहेगे पीएम सम्मान निधि योजना के पोर्टल पर जब आप जाएगे तो वह पर आप को कोई भी ऑप्शन खुलता हुआ नही दिखेगा
- वेबसाईट तो ओपन होगी ही पर वहा पर आप किसी भी सुविधा का लाभ नही ले सकते है जैसे यदि आप फॉर्म apply पर क्लिक करते है तो वहा कुछ प्रोसेस नही होता है और आप पीएम सम्मान निधि योजना के फॉर्म नही भर सकते
- *दूसरी अपडेट ये है की वेबसईट पर आप को एक नोटिफिकेशन देखने को मिलता है और उस में लिखा होता है की 27 मार्च 2024 से 30 मार्च 2024 तक इस पोर्टल पर सिर्फ एक ही सुविधा उपलब्ध रहेगी इस वेबसईट पर आप eKYC ही कर सकते है
- इस वेबसईट पर 31 मार्च 2024 से 03 अप्रैल 2024 तक सभी सुविधा बंद रहेगे आप इस वेबसईट का लाभ फ़िलहाल के लिए नही ले सकते है
- इस वेबसईट का उपयोग आप 4 अप्रैल से कर सकते है अगर आप को इस वेबसईट का उपयोग करना है तो आप को 4 अप्रैल तक इंतजार करना होगा
पीएम सम्मान निधि योजना e KYC कब तक होगी
जिन लोगो को भी पिछली क़िस्त नही मिली है और उनको बकाया क़िस्त लेनी है तो आप को KYC करनी जरूरी है और आप की भी kyc नही हुई है और करना चाहते है तो आप को 30 मार्च तक KYC कर लेनी है 30 मार्च तक E KYC करने की अंतिम तारीख है यदि आप ने E kyc नही की है तो जल्द से जल्द करवा लीजिए और आप को अपनी बकाया क़िस्त मिल जायेगी और हम आप को बताना चाहेगे की अगर आप राजस्थान में निवास करते हो और आप इस योजना के लाभार्थी है तो हम आप को बताना चाहेगे की पीएम सम्मान निधि योजना की क़िस्त की राशी बढ़ा कर 8 हजार कर दी गयी है पर सिर्फ राजस्थान के निवासियों के लिए यह बहुत फायदेमंद जानकारी है
17th installment Of PM Kisan Date
बताया जा रहा है की 17 क़िस्त अप्रैल माह में मिल सकती है क्युकी चुनाव नजदीक है और सरकार पूरी कोशिस करेगी क़िस्त को चुनाव से पहले लोगो तक पहुचने की और लाभ देने कीऔर यदि आप को अपने आप से जाच करनी है की क़िस्त कब आएगी तो पीएम सम्मान निधि योजना की वैबसाइट पर आप को जाना है और वह पर आप को 17 क़िस्त के लिए तारीख देखने को मिल जायेगी और आप को पोर्टल पर चेक करते रहना है यदि क़िस्त अप्रैल माह में नही मिलती है तो आप को ये क़िस्त चुनाव के बाद निश्चित ही मिलेगे ये क़िस्त आप को जून माह में मिलजाएगी और आप को 15 तारीख के पहले फ्लाप को ये क़िस्त मिल जाएगी
Conclution : आप को हमने बताया की पीएम सम्मान निधि योजना में आप को किस प्रकार क़िस्त मिलेगी और आप e kyc कब तक करा सकते है सारी जानकारी हमने आप को दी है
FAQ :
Q : 1. मैं अपने पीएम किसान किस्त कैसे चेक करूं?
पीएम किसान कि किस्त आप अधिकृत पोर्टल से चैक कर सकते हो आधार कार्ड और बँक खाता नंबर कि आवश्यकता आपको होंगी