Ladli Laxmi Yojana Name List : आज हम बात करने वाले है पीएम लाडली लक्ष्मी योजना के बारे में इस योजना में आप को हम बताने वाले है की लाडली लक्ष्मी योजना में आप को किस प्रकार मिलने वाला है और आप को इस योजना में आवेदन कैसे करना है आदि सारी जानकारी आप को इस आर्टिकल में देखने वाले है
योजना का नाम | लाडली लक्ष्मी योजना |
आर्टिकल का नाम | Ladli Laxmi Yojana Name List |
लाभार्थी | कन्याए |
पोर्टल | ladlilaxmi.mp.gov |
यह भी पढ़े | विश्वकर्मा योजना मिलेंगे 15000/- रुपए |
Ladli Laxmi Yojana Name List : लाडली लक्ष्मी योजना में बालिकाओ के लिए एक सुनिश्चित भविष्य का सपना पूरा हो सकता है इस योजना में कन्याओ को सरकार धन राशी की आर्थिक सहायता प्रदान करती है इस योजना का उद्देश्य भारत में बेटियों के लिए सकारात्मकता लेन के लिए और बेटियों को शिक्षित बनाने के लिए और बेटी बचाव बेटी पढ़ाव के उद्देश्य से इस योजना को चालू करवाया है
योजना की प्रकिया
इस योजना में 2006 के बाद जिन कन्याओ का जन्म हुआ है उन कन्याओ को इस योजना का लाभ मिलेगा इस योजना में लडकियों के शिक्षा और स्वस्थ का खर्चा सरकार उठाती है और इस योजना में लडकियों को शिक्षा के स्थर के हिशाब से पैसे दिए जाते है जैसे जैसे बालिका कक्षाए पास करती है वैसे वैसे उनको धन राशी मिलती है और यह राशी एक निशचित समय तक ही मिलती मिलती है
Ladli Laxmi Yojana Name List (लाभ)
- कन्याओ के जन्म होने के बाद उनको 6 हजार की 5 क़िस्त दी जाती जन्म के उपरांत 5 साल तक 30हजार रुपए मिलते है
- जब कन्या कक्षा 6 th में प्रवेश करती है तब बालिका के खाते में 2000/-रुपए की धन राशी प्रदान की जाती है
- जब कन्या कक्षा 9 th में प्रवेश करती है तब बालिका के खाते में 4000/-रुपए की धन राशी प्रदान की जाती है
- जब कन्या कक्षा 11 th में प्रवेश करती है तब बालिका के खाते में 6000/-रुपए की धन राशी प्रदान की जाती
- जब कन्या कक्षा12 th में प्रवेश करती है तब बालिका के खाते में 6000/-रुपए की धन राशी प्रदान की जाती है
- यदि लडकी की शादी 18 वर्ष से कम आयु में नही करते हो तो बालिका के 21वर्ष पूर्ण होने पर कन्या को 1lakh तक की धन राशी मिल जाती है
- जब बालिका आगे की पढ़ी करती है तब उसे 400/-रुपए प्रति माह दिए जाते है
योग्यता
- गरीबी रेखा के निचे आने वाली बालिका जनका राशन कार्ड में नाम है
- इस योजना का लाभ केवल लडकियों को ही मिल रहा है
- इस योजना में अनाथ बच्चियों को भी मिल रहा है और जब उनको कोई गोद लेवे तो ही लाभ ले सकते है
- एक परिवार में दो कन्याऐ हो तो उनका परिवार नियोजन से लाभ ले सकते है
- गरीब व् आर्थिक स्थिति से कमजोर परिवार की बालिकाओ को इस योजना का लाभ मील रहा है
- इस योजना में कन्या २१ वर्ष तक ही लाभ मिलता है उसके बाद इस योजना में लाभ नही मिलेगा
Conclution : इस आर्टिकल में आप को हमने जानकारी दी की इस योजना में भाग लेने की प्रकिया क्या है ,इस योजना में धन राशी किस प्रकार मिलेगी ,और इस योजना में योग्यता क्या है सारी महत्वपूर्ण लाभदायक जानकारी आप को प्राप्त करवाई है
FAQ :
Q : 1. लाडली बेटी योजना के लिए पात्रता कौन है?
लाडली लक्ष्मी योजना में आवेदन करने के लिए आपको मध्यप्रदेश का मूल निवासी होना चाहिए और परिवार में दो या दो से कम बच्चे होना चाहिए