Ladli Laxmi Yojana Samagra Id : आज हम लाडली लक्ष्मी योजना के बारे में बात करेगे इस योजना को प्रारम्भ हुए तो बहोत समय हो गया है पर इस योजना का लाभ अभी भी लोगो को मिल रहा है इस योजना में लडकियों की आर्थिक रूप से सहायता की जाती है इस योजना में लडकियों को मध्यप्रदेश सरकार की तरफ से धन राशी दी जाती है और आज के इस ब्लॉग में हम आप को लाडली लक्ष्मी योजना से जुडी सारी जानकारी प्राप्त करवायेगे इस लिए हमारे साथ अंत तक बने रहिये
योजना का नाम | लाडली लक्ष्मी योजना 2024 |
आर्टिकल का नाम | Ladli Laxmi Yojana Samagra Id |
लाभार्थी | लाडली बालिकाए |
पोर्टल | ladlilaxmi.mp.gov.in |
यह भी पढ़े | अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना l |
Ladli Laxmi Yojana Samagra Id : लाडली लक्ष्मी योजना में गरीब व आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को लाभ दिया जाता है इस योजना में बालिकाओ की शिक्षा का खर्चा व् स्वास्थ्य का खर्चा कुछ हद तक सरकार देती है इस योजना का आरंभ 2006 में हुआ है यदि आप भी अपनी बच्ची के सुनिश्चित भविष्य के लिए लाडली लक्ष्मी योजना का लाभ लेना चाहते हो तो यह ब्लॉग मे आप का काम का हो सकता है आप को पूरी जानकारी देने वाले है इस योजना में धन राशी किस प्रकार मिलेगी आवेदन की प्रकिया क्या है इस योजना में लाभ लेने की पात्रता क्या है आदि जानकारी हम आप को देगे
धन राशी किस प्रकार मिलेगी
- इस योजना में सबसे पहले आप को आवेदन करना है आवेदन करने के बाद बच्ची के जन्म होने के बाद 6000/- रुपए की धन राशी दी जाती है यह धन राशी आप को किस्तों में मिलती है कन्या के जन्म होने के बाद 6000/- रुपए की 5 क़िस्त आप के बैंक खाते में डाल दिए जाते मतलब 5 साल तक आप के बेंक खाते में लगभग 30 हजार रुपए ट्रांसफर किये जाते है
- उसके के बाद कन्या की शिक्षा के लिए सरकार उनके खाते में धन राशी डालती है जैसे ही लड़की कक्षा 6th में पहुचती है उसके बैंक खाते में 2000/- रुपए की राशी ट्रांसफर कर दी जाती है
- अगली क़िस्त कक्षा 9 th ने प्रवेश करते ही 4000/- रुपए की धन राशी कन्या के बैंक खाते में आ जाती है
- कन्या जब कक्षा 11th में प्रवेश करती है तब उसके बैंक खाते में 6000/- रुपए ट्रांसफर कर दिए जाते है
- और जब कन्या कक्षा 12 th में प्रवेश करती है तब 6000/- की धन राशी दी जाती हैसरकार की तरफ से मिलते है
- जब कन्या की आयु 21 वर्ष होती है तब सरकार एक लाख रुपए की धन राशी प्रदान करती है परन्तु कन्या का विवाह 18 वर्ष से पहले नही होना चाहिए
- हम आप को बताना चयेगे की कन्या को आगे की पढाई के लिए 400/- रुपए प्रति माह दिए जाते है सरकार की तरफ से है
पात्रता
- यह योजना सरकार ने लडकियों के लिए ही लोंच की है इस योजना में कन्या ही आवेदन कर सकती है
- इस योजना में वे कन्याए सामिल है जो गरीबी रेखा के निचे आती है और जो राशन कार्ड धरी है ऐसे परिवार की कन्याओ को सामिल किया गया है
- लाडली लक्ष्मी योजना 2024 में अनाथ बालिकाओ को शामिल किया गया है परन्तु अनाथ बालिकाओ को किसी व्यक्ति ने गोद लिया हो तो ऐसी बालिकाओ को ही इस योजना का लाभ मिलेगा
- यदि एक परिवार में दो कन्याए है तो उन्हें भी परिवार नियोजन का लाभ दिया जाता है
- लाडली लक्ष्मी योजना मेंजब कन्या 21 वर्ष के हो जाती तो कन्या के विवाह के लिए एक लाख तक की राशी दी जाती है
- आप को हम बताना चाहेगे की अगर किसी बालिका का विवाह 18 वर्ष से कम आयु में होता है तो उन्हें आगे इस योजना का लाभ नही मिलेगा
- आप भी अपनी बच्ची का फॉर्म लाडली लक्ष्मी योजना में करवा कर अपनी बच्ची का भविष्य बहतर करे
ऑनलाइन आवेदन
लाडली लक्ष्मी योजना 2024 का लाभ यदि आप को लेना है तो आप को सबसे पहले online form भरना होगा आप अपने घर पर ही मोबाईल के माध्यम से आवेदन कर सकते हो इसके लिए आप अपने फोन में ब्राउजर पर सरकारी ladlilaxmi.mp.gov.in वेबसाईट पर जाना है वह पर आप को इस योजना में Online Apply से जुडी सम्पूर्ण जानकारी मिल जाएगी आप को निर्देश अनुशार सारी जानकारी फिल्ड करनी है और आप का फॉर्म सबमिट हो जायेगा और आप इस योजना का लाभ ले सकते है
Conclution : आप को हमने इस ब्लॉग में लाडली लक्ष्मी योजना से समभधित सरि जानकारी आप को प्राप्त करवाई है आप को इस योजना में धन राशी किस प्रकार मिलेगी और धन राशी का लाभ कब तक मिलेगा एव इस योजना में पात्रता क्या होनी चाहिए और आप किस प्रकार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हो सम्पूर्ण जानकारी आप को इस ब्लॉग में मिली है उम्मीद है आप को जानकारी लाभदायक लगी हो आपनी बच्ची के सुनिश्चित भविष्य के लिए इस योजना का लाभ जल्द से जल्द लेवे धन्यवाद
FAQ :
1. लाडली लक्ष्मी योजना का लाभ कौन कौन ले सकता है?
गरीब वर्ग के लोगो को योजना का लाभ दिया जाता है ऐसे माता जिनकी दो या दो से कम संतान है पहली संतान लाडकी होने पर उन्हे लाडली लक्ष्मी योजना का लाभ मिल सकता है
2. लाडली बेटी योजना के लिए कौन से दस्तावेज चाहिए?
* बच्ची का आधार कार्ड
* बच्ची का फोटो
* समग्र सदस्य आईडी
* समग्र आईडी
* माता पिता का आधार कार्ड